रूममेट की तलाश करने वाले रहें सावधान
Gurugram News Network- यदि आपने भी रूममेट के लिए ओएलएक्स अथवा किसी अन्य वेबसाइट पर विज्ञापन दिया है तो सावधान हो जाओ। कहीं आपका विज्ञापन चोरों को न्यौता न दे रहा हो। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-18 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले विकास कुमार मौर्या ने कहा कि वह सुखराली के एक पीजी में रहते हैं। वह अपने कमरे के लिए रूममेट की तलाश कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन के जरिए एक युवक ने उससे संपर्क किया और पहचान के लिए उसने आधार कार्ड व्हाट्सएप कर दिया। बातचीत तय होने के बाद युवक उसके कमरे पर रहने के लिए आ गया।
विकास ने पुलिस को बताया कि रात को जब वह सो गया तो रूममेट उसका मोबाइल, पर्स, नकदी समेत अन्य जरूरी सामान लेकर भाग गया। उसके एटीएम के जरिए आरोपी ने बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए भी निकाल लिए। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।