Gurugram News Network – ठगों ने अब फौजियों को अपना निशाना बनाना शुरु कर दिया है। कथित सीआईएसएफ के अधिकारी ने फौजी का फ्लैट किराए पर लेने के नाम पर ठगी की। मानेसर साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार ने बताया कि वह फौज में तैनात हैं। उन्होंने बेस्टेक पार्क व्यू स्पा सोसाइटी सेक्टर-47 का अपना फ्लैट किराए पर चढ़ाने के लिए हाउसिंग डॉट कॉम पर विज्ञापन दिया था। इसके बाद उन्हें एक अनिकेत विजय का फोन आया जिसने खुद को अहमदाबाद में तैनात होना बताया। उसने बताया कि उसका सीआईएसएफ अहमदाबाद से दिल्ली में ट्रांसफर हो गया है। ऐसे में वह उनका फ्लैट किराए पर लेना चाहते हैं। बातचीत के बाद 25 हजार रुपए प्रतिमाह किराया तय हुआ।
अनिल ने बताया कि अनिकेत विजय ने उन्हें एडवांस तीन महीने का किराया भेजने के लिए यूपीआई पर पांच रुपए भेजने के लिए कहा। आरोप है कि जैसे ही उन्होंने पांच रुपए भेजे वैसे ही उनके बैंक खाते से रुपए निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने मानेसर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।