Gurugram News Network – यदि आपके मोबाइल पर भी कोई लिंक आया है तो उस पर क्लिक करने से पहले सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक हो जाए और आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से खाली हो जाए। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए मोबाइल पर ऑफर भरे लिंक भेजने का नया पैंतरा अपनाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही मामला साइबर थाना ईस्ट ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 56 के विज्ञान विहार में रहने वाले केपीएस रघुवंशी ने बताया कि 28 सितंबर को उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने लिंक भेजा था। इस लिंक में जरूरी जानकारी होने की बात कही गई थी। जैसे ही उन्होंने लिंक को खोला तो उनका मोबाइल हैक हो गया और उनकी मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन होनी शुरू हो गई। एक लाख 13 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन क्रेडिट कार्ड के जरिए हुई।
वही वजीराबाद के रहने वाले आकाश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने उदयपुर जाने के लिए महादेव ट्रेवल्स कंपनी के जरिए बस में अपनी सीट बुक की थी। सीट बुकिंग के बाद उन्हें रितेश जैन ट्रैवल कंपनी से फोन आया जिसने सीट बुकिंग के लिए एडवांस पेमेंट करने की बात कही। पेमेंट करने के लिए उसके द्वारा एक लिंक भेजा गया जिस पर क्लिक करने के बाद उसके बैंक खाते से 1लाख 22 हजार रुपए निकल गए। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।