Gurugram News Network – शहर के बीचोबीच अग्रवाल धर्मशाला चौक के पास सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर खटाना और सुखी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी चमन को एसटीएफ गुड़गांव ने बादशाहपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विक्रम उर्फ पपला गैंग का सक्रिय सदस्य हैं जिसने साल 2010– 11 में पपला गैंग ज्वाइन कर लिया था। साल 2015 में गैंगस्टर पपला के विरोधी गैंगस्टर सुरेंद्र ऑफ चीकू की हत्या करने की साजिश रची थी, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाया और बहरोड़ राजस्थान में पकड़ा गया था। पपला को छुड़ाने के लिए चमन ने थाने में ही फायरिंग कर दी थी और अपना को छुड़ाकर फरार हो गया था।
एस्टीफ गुडगांव के इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चमन ने सुखबीर की हत्या करने से पहले उसकी करीब 12 से 13 दिन तक रेकी की थी। 1 सितंबर को जब सुखबीर अग्रवाल धर्मशाला चौक के पास रेमंड शोरूम में कपड़े खरीदने गया था तब अपने साथियों राहुल, अंकुल, दीपक, योगेश ऊर्फ शीलू के साथ में मौके पर पहुंच गया और सुखबीर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में सुखबीर की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि साल 2010 व 11 में चमन के खिलाफ बादशाहपुर में लड़ाई झगड़े का केस दर्ज हुआ था इसके बाद से ही चमन ने अपराध की दुनिया में पूरी तरह से कदम रख लिया और पपला गैंग में शामिल हो गया। उसके खिलाफ गुडगांव के साथ-साथ महेंद्रगढ़, राजस्थान समेत अन्य स्थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी को छुड़ा ले जाने समेत कई संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों के बारे में पता लगा कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त हत्यारों को भी बरामद किया जाना है। मामले की जांच में कई अन्य अहम खुलासे हो सकते हैं।