बिना परमिशन परोसी जा रही थी शराब, सीएम फ्लाइंग ने की रेड
Gurugram News Network- एक्साइज विभाग की अनुमति लिए बिना अहाता चलाकर शराब परोसने व फ्लेवर्ड हुक्का पिलाने वाले एक अहाते पर सीएम फ्लाइंग ने रेड की है। टीम ने अहाते के संचालक को काबू कर खेड़की दौला थाने में केस दर्ज कराया है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सेक्टर-84 में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास अवैध रूप से अहाता चलाए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर एक्साइज विभाग को सूचित कर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने बताए गए स्थान पर रेड की तो पाया कि द लॉयन टाउन के नाम से अहाता चलाया जा रहा है।
टीम ने अहाते में शराब परोस रहे सचिन महंत व दीपक सिंह से अहाते की परमिशन मांगी, लेकिन वह पेश नहीं कर पाए। पूछताछ में उन्होने बताया कि वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं और यह अहाता जीतू का है। इस पर टीम ने उन्हें काबू कर लिया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी यहां आने वाले लोगों को शराब के साथ-साथ ही डिमांड करने पर फ्लेवर्ड हुक्का भी परोस रहे हैं। इस पर टीम ने उन्हें काबू करते हुए खेड़कीदौला थाने में एफआईआर कराई है।