गुरुग्राम की कविता ने दिल्ली में जीता आयरन लेडी का खिताब
Gurugram News Network – कहते हैं कि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो न तो उम्र आड़े आती है और न ही कोई बाधा उसे रोक पाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गुरुग्राम की कविता मेहता ने। पेशे से स्कूल टीचर कविता मेहता ने वाइब्रेंट कांसेप्ट द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया गैलेक्सी प्रतियोगिता में आयरन लेडी का खिताब जीता है। यह प्रतियोगिता दिल्ली के एक होटल में किया गया था जिसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
कविता ने बताया कि जनवरी 2022 में उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इस प्रतियोगिता के बारे में पता लगा था, जिसके बाद उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने की ठानी। प्रतियोगिता के ऑनलाइन ऑडिशन हुए थे जिसमें 30 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें कई दौर की प्रतियोगिताओं के बाद कुल 43 प्रतिभागी ही ग्रैंड फिनाले में पहुंच पाए। उन्होंने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर उन्हें ग्रैंड फिनाले में पहुंचने का लेटर मिला।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगता में उन्हें वाइब्रेंट कांसेप्ट के डायरेक्टर गिन्नी कपूर व करण समेत प्रतियोगिता में शामिल हुए मुख्य अतिथि ने उन्हें आयरन लेडी का खिताब दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्हें उनके पति गणेश दत्त मेहता व दोनों जुड़वा बच्चों ने स्पोर्ट किया। उन्होंने ही मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। उन्होंने बताया कि उनके पति गणेश दत्त मेहता हीरो मोटो कॉर्प में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।