कबाड़ खरीदने के बहाने रेकी कर रहे थे अपराधी, पुलिस ने किया काबू
Gurugram News Network – घरों से कबाड़ का सामान खरीदने के बहाने रेकी करने व वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी, नकदी, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 20 अगस्त को सेक्टर-10 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकैम कंपनी में कुछ बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर डकैती डाली है। आरोपी ट्रक में सामान भरकर अपने साथ ले गए। सूचना के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को काबू किया जिनकी पहचान शोएब, रिहान, अकबर व शोएब के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि एक आरोपी ने क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान की हुई थी जबकि तीन गली-गली घूमकर घरों से कबाड़ खरीदते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कुछ ही समय में अपना ठिकाना बदल लेते थे। पहले यह सोनीपत समेत अन्य जिलों में भी डकैती की वारदातों को अपने अन्य साथियों के साथ अंजाम दे चुके हैं। आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं जो जमानत पर बाहर आने के बाद दोबारा इसी काम में लग जाते हैं। अब तक आरोपियों ने एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेकर इनके द्वारा कबूली गई वारदातों के तथ्यों की जांच की जाएगी।