Gurugram में फिर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ निकला Bulldozer, जमकर हुई तोड़फोड़
Gurugram News Network – गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने के लिए एक बार फिर से बुलडोज़र बाहर निकल आया है । डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग इन्फोर्समेंट की टीम ने आज गुरुग्राम में कई जगहों पर अवैध निर्माणों, अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की है । पूरी कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए गुरुग्राम पुलिस की फोर्स भी मौके पर मौजूद रही ।
गुरुग्राम के डीटीपीई अमित मधोलिया ने जानकारी दी है कि गुरुग्राम में किसी भी तरह का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा । इसीलिए गुरुग्राम के भोंडसी, महेन्द्रवाड़ा और सेक्टर 68 में अवैध निर्माणों के खिलाफ बुधवार को जबरदस्त कार्रवाई की गई है । आज सुबह ही डीटीपीई अपने तोड़फोड़ दस्ते के साथ सबसे पहले गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में पहुंचे जहां पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र चलाया गया ।
डीटीपीई के तोड़फोड़ दस्ते ने आज गुरुग्राम के भोंडसी, महेन्द्रवाड़ा, BSF के सामने कॉलोनी में और सेक्टर 68 इलाके में करीब 12 एकड़ मे विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया । इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा । तोड़फोड़ के दौरान सभी इलाकों में करीब 38 डीपीसी स्तर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया, 4 बाउंडरी वॉल तोड़ गईं, 2 निर्माणाधीन मकान तोड़े गए और 10 अवैध दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई ।
एक अवैध कॉलोनी सेक्टर 68 में लेमन ट्री होटल के पीछे ध्वस्त की गई तो वहीं सोहना रोड़ पर बीएसएफ कैंप के सामने भी एक अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की गई है । डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि आगे भी आने वाले समय में अवैध निर्माणों के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी । साथ ही अगर कोई इन तोड़फोड़ के बावजूद अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।