Car का Insurance Renew कराने से पहले ज़रा ये पढ लें, कहीं आप भी ना कर बैठें ये गलती
Gurugram News Network – अगर आप भी अपनी कार या बाईक का इंश्योरेंस रिन्यू कराने का प्लान कर रहे हैं तो ज़रा ये खबर पढ लीजिए । कहीं ऐसा ना हो कि कार इंश्योरेंस कराने के चक्कर में आपकी कार या बाईक का फर्ज़ी इंश्योरेंस करा बैठे और जरुरत पड़ने पर आप कानूनी पचड़े में फंस जाएं । दरअसल गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीम ने एक ऐसे ही शातिर को गिरफ्तार किया है जो लोगों को कार इंश्योरेंस के नाम पर 25 प्रतिशत छूट देने के नाम पर फर्ज़ी इंश्योरेंस लेटर बनाकर सौंप देता था ।
दरअसल चार जून 2021 को पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की टीम को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को Policy Bazar का एजेंट बताते हुए गाड़ी का इंश्योरेंश Renew करने के नाम पर फर्जी इंश्योरेंश पॉलिसी जारी कराके कुल 51218/- रूपये ऐंठ लिए । शिकायत की जाँच करने के उपरान्त FIR संख्या 60/2021 धारा 420, 120B, 467, 468, 471 IPC & 66D IT Act के तहत केस दर्ज किया गया था ।
पूरे मामले की छानबीन करते हुए और तकनीकी आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम टीम ने राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है । आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये और इसके अन्य साथी पहले एक इंश्योरेंस कम्पनी में फोन कॉल करके इंश्योरेंस करने का काम करते थे तो इन्होनें सभी ने मिलकर खुद के लिए वही काम करने की योजना बनाई । जिसके लिए इन्होंने विभिन्न वेबसाइट्स से लोगों का डेटा लिया तथा फर्जी बैंक अकाउण्ट व फर्जी मोबाईल नम्बर अरेंज किए तथा फर्जी मोबाईल नम्बरों से लोगों को कार का इश्योरेंस कराने के लिए कॉल करने लगे । ये पॉलिसी कराने वाले व्यक्ति को खुद को पॉलिसी बाजार का प्रतिनिधी/एजेन्ट बताकर पॉलिसी प्रीमियम में 25 प्रतिशत की छूट देने का प्रलोभन देते तथा उनसे अपने फर्जी बैंक अकाउण्ट में रुपए ट्रासफर करवा लेते । इन्होनें Iffco Tokio कम्पनी की पुरानी पॉलीसी अपने कम्पयूटर में डाला हुआ था और ilovepdf नाम की वेबसाईट से पॉलिसी करवाने वाले व्यक्ति की पॉलिसी उसके नाम से एडिट करके उन्हें फर्जी पॉलिसी भेज देते थे ।
आरोपियों ने ठगी करने के लिए दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर वर्ष 2020 से 2021 तक फर्जी कॉल सैन्टर भी चलाया और उस पर काम करने के लिए कर्मचारी रखे जिन्हें ये 8 से 10 हजार रुपये सेलरी देते थे । उसके बाद ये अलग होकर 02/02 के गुट में काम करने लगे । अब तक ये 448 लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे 42 लाख 95 हजार 365 रुपए (4295365/-) की ठगी कर चुके है ।
गुरुग्राम पुलिस के क्राइम एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल कुमार को जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है । उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी से और भी वारदातों का खुलासा हो सकेगा ।