Gurugram News Network – मानेसर में अवैध रूप से चलाई जा रही खून जांच लैब का सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने रिहायशी क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधि किए जाने की सूचना पर विभिन्न विभागों के साथ रेड की थी। इस दौरान टीम ने मौके पर इस लैब को पकड़ा है। इसकी शिकायत पुलिस को देकर केस दर्ज कराया जा रहा है।
सीएम फ्लाइंग अधिकारियों के मुताबिक, मानेसर के सेक्टर-1 में सूचना के आधार पर रेड की गई थी। इस दौरान पाया कि रिहायशी क्षेत्र में पीजी चलाया जा रहा है। इस पर टीम ने इस पर कार्रवाई के लिए बिजली निगम, एचएसआईआईडीसी व नगर निगम समेत प्रदूषण विभाग की टीम को बुला लिया। बिजली निगम ने यहां बिजली का कनेक्शन काट दिया। इसके अलावा टीम ने पाया कि इस प्लॉट पर एक मेडिकल स्टोर व खून जांच की लैब चल रही है। इस पर टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया।
टीम ने जांच के दौरान पाया कि खून जांच की लैब एसडीएम डायग्नोस्टिक सेंटर के पास स्वास्थ्य विभाग की कोई अनुमति नहीं है। लैब में मौजूद मिले युवक सद्दाम हुसैन ने बताया कि वह खून की जांच करता है, लेकिन उसके पास कोई डिग्री नहीं है। जांच के दौरान पता लगा कि वह 10वीं पास है। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके खिलाफ मानेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।