सड़क धंसने से पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, मजदूर की दबकर मौत
Gurugram News Network – शनिवार को नाहरपुर कासन में एक मजदूर की उस वक्त मौत हो गई जब सड़क धंसने से एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। मकान की दीवार और ट्रॉली के बीच दबने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटवाकर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मजदूर मोहम्मद कौशर गांव नाहरपुर कासन में किराए पर रहता है। वह शनिवार सुबह मजदूरी के लिए जा रहा था। जब वह शनि मंदिर वाली गली में पहुंचा तो यहां एक ट्रैक्टर ईंट लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर मजदूर को पार करने लगा उसी दौरान सड़क धंस गई जिसमें ट्रॉली का टायर फंस गया और ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में मजदूर को बचने का मौका ही नहीं मिल सका और वह ट्रैक्टर और मकान की दीवार के बीच दब गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि नगर निगम मानेसर के अधीन आने के बाद इस गांव का विकास कराया गया था। दो महीने पहले ही गांव की सड़कें बनाई गई थी, लेकिन अचानक सड़क धंसना नगर निगम की कार्यशैली को विवादों में ला रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।