Gurugram News Network – रविवार को गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रीयल एरिया में पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी एक रबड़ की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई । आग ने देखते ही देखते इतना भीषण रुप धारण कर लिया कि काला धुआं गुरुग्राम में कई किलोमीटर दूर तक देखा जाने लगा । दमकल विभाग की करीब 6 गाड़ियों में मौके पर पहुंच कर तुरंत आग पर काबू पा लिया और आग की चपेट में आने से बाकी फैक्ट्रियों को भी बचा लिया ।
दरअसल रविवार दोपहर करीब 3 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है । जिस सूचना पर भीम नगर फायर स्टेशन समेत पूरे गुरुग्राम से लगभग 6 दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गई । फायर ऑफिसर रमेश सैनी ने बताया कि जब दमकल की टीम मौके पर पहुंची तो आग ने विकराल रुप धारण किया हुआ था ।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और आसपास की दूसरी फैक्ट्री में आग को फैलने से बचा लिया । सैनी ने बताया कि आग दूसरी फैक्ट्री की ओर बढ चली थी अगर समय पर दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंचती तो जल्द ही दूसरी फैक्ट्री भी इस आग की चपेट में आ जाती और ये हादसा और बड़ा हो सकता था । शुरुआती जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है ।
फायर ऑफिसर रमेश सैनी ने बताया कि रबड़ की इस फैक्ट्री में रबड़ का बुरादा पड़ा हुआ था जिसमें आग लगी हुई थी । गनीमत ये है कि जब ये हादसा हुआ तो उस समय फैक्ट्री में कोई इंसान नहीं था । सूचना के अनुसार पिछले लगभग तीन दिनों से ये फैक्ट्री बंद पड़ी हुई है । हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है । आग के असली कारणों का पता लगाने के लिए दमकल विभाग की टीम जांच कर रही है ।