जल्द देश के पहले ग्रीन फील्ड Delhi Mumbai Expressway का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Gurugram News Network – सोहना रोड़ एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद जल्द ही अब आम जनता को दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे के सवाई माधोपुर तक की सौगात मिलने वाली है । केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया है कि आने वाले तीन महीनों में वो दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उद्घाटन कराया जाएगा ।
इसके अलावा नितिन गडकरी ने कहा कि वो इस एक्सप्रेसवे को मुंबई के नरीमन प्वाइंट तक ले जाना चाहते हैं और अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में मात्र साढे 12 घंटो में दिल्ली से मुंबई के नरीमन प्वाइंट तक का सफर हो जाएगा ।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को देश का पहला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के तौर पर तैयार किया जा रहा है । इस पूरे एक्सप्रेसवे का निर्माण मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा लेकिन गुरुग्राम से सवाई माधोपुर तक ये एक्सप्रेसवे लगभग बन चुका है इसीलिए आने वाले तीन महीनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसका उद्घाटन करा दिया जाएगा ।
गुरुग्राम में सोहना रोड़ एलिविटेड एक्सप्रेसवे के विधिवत उद्घाटन के दौरान नितिन गडकरी ने गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान ये सब बाते कहीं । आपको बता दें कि सोहना रोड़ एलिवेटेड एक्सप्रेसवे को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया गया है ।