गूगल मैप के ज़रिए गलत टर्न लेने पर पुलिस ने राइफल दिखाकर लगवाई झाड़ू
Gurugram News Network – अगर आप भी गूगल मैप लोकेशन के जरिए कहीं पर जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्योंकि गुरुग्राम में एक व्यक्ति को गूगल मैप इस्तेमाल करना भारी पड़ गया । ये व्यक्ति गूगल मैप के जरिए भोंडसी इलाके में सफर कर रहा था लेकिन ये गूगल मैप द्वारा लोकेशन के जरिए जब जा रहा था तो आरोप है कि एक गलत टर्न लेने की वजह से हरियाणा पुलिस के कॉन्सटेबल ने राइफल की नोंक पर युवक से सड़क पर झाड़ू लगवाई ।
ऐसा युवक ने अरोप लगाते हुए गुरुग्राम पुलिस को ट्विटर पर टैग किया है साथ ही सड़क पर झाड़ू लगाते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है । दरअसल 3 जुलाई को रोहित थॉमस नाम के व्यक्ति ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि वो गूगल मैप के जरिए अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहा था लेकिन गलत लोकेशन की वजह से उसने आरटीसी भोंडसी की तरफ गलत टर्न ले लिया जहां पर उसकी गाड़ी पर लगी मिट्टी सड़क पर आ गई ।
रोहित ने ट्वीट में आरोप लगाया है कि वहां पर खड़े हरियाणा पुलिस के कॉन्सटेबल ने बंदूक दिखाते हुए रोहित को धमकाया और फिर उससे सड़क की मिट्टी साफ कराई और सड़क पर झाड़ू लगवाई, आरोप है कि इस दौरान कॉन्सटेबल ने उस पर अपनी राइफल तान दी और उसे गालियां भी दीं । इसका एक वीडियो रोहित ने ट्वीटर पर भी डाला है जिसमें रोहित झाड़ू लगाते हुए दिख रहे हैं और पुलिस वाले को बोल रहे हैं कि अब तो मैं पूरा साफ करके जाउंगा जब मैं वीडियो नहीं बना रहा था तो मुझे धमका रहे थे ।
पीडित रोहित थॉमस ने अगले ट्वीट में लिखा कि जब पुलिस वाले उससे झाड़ू लगवा रहे थे तब वहां से एक पुलिस इंस्पेक्टर गुजर रहे थे जिन्होनें पुलिस कॉन्सटेबल को धमकाया और उससे माफी मंगवाई लेकिन माफी मांगने से मेरा अभिमान वापिस नहीं आ जाता । मामला तूल पकड़ता देख आरटीसी के एडीजीपी हनीफ कुरैशी ने कार्रवाई करते हुए डीएसपी रैंक के एक अधिकारी से विशेष पूछताछ की और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।