20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ASI और चायवाला गिरफ्तार
Gurugram News Network- जमीन की रिपोर्ट तैयार करने की ऐवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले ASI और उसके एजेंट चायवाले को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ASI फर्रूखनगर थाने में तैनात है। टीम ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
विजिलेंस अधिकारियों के मुताबिक, एक महिला ने फर्रूखनगर थाना में दी कि उसके प्लॉट पर दबंगों ने कब्जा किया हुआ है। इस पर ASI बिजेंद्र इस मामले में जांच में जुट गए। जांच के दौरान महिला व उसके पति के दोस्त अजीत से बातचीत की। इस पर ASI ने सिविल रिपोर्ट बनाने के नाम पर 35 हजार रुपए मांगे। महिला ने विजिलेंस को शिकायत दी। इस पर सोमवार शाम को विजिलेंस ब्यूरो की टीम में इंस्पेक्टर जयपाल, एसआई नरेश व अन्य शामिल थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार गुरुग्राम सुशील कुमार की मौजूदगी में कार्रवाई की।
महिला व उसके पति के दोस्त अजीत ने फर्रूखनगर थाने के बाहर स्थित चाय की दुकान चलाने वाले लाल सिंह को 20 हजार रुपए दिए। ईशारा होने पर विजिलेंस टीम ने लाल सिंह को रंगे हाथों को गिरफ्तार किया। उसके बाद लाल सिंह ने बताया कि एएसआई बिजेंद्र सिंह के कहने पर रुपये लिए थे। इस पर विजिलेंस टीम ने एएसआई को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।