सोसाइटी की सड़क पर कब्जा कर बना दी दुकानें
Gurugram News Network – ऑरिस कैरिनेशन सोसाइटी की सड़क पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में इस सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर डीटीपी आर एस बाठ की टीम ने वीरवार को सोसाइटी का दौरा किया। टीम ने यहां लोगों की समस्याएं सुनी व मौके का मुआयना कर समस्याओं को जाना। उन्होंने सोसाइटी निवासियों को आश्वासन दिया कि जून 2022 के अंत तक अतिक्रमण हटाकर सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इसके अलावा लोगों को अन्य समस्याओं से छुटकारा भी जल्द ही दिलाया जाएगा।
सोसाइटी के साथ लगती 44 फीट की रोड पर कुछ दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है और दुकानें बना दी हैं। इसके अलावा कई अन्य समस्याएं थी जिनकी शिकायत सोसाइटी निवासियों ने डीटीपी को दी थी। बुधवार को डीटीपी सोसाइटी निवासियों से मिलने के लिए पहुंच गए। उन्होंने मौके का मुआयना किया। इस दौरान नगर निगम मानेसर के एसडीओ, सुपरवाइजर व जेई समेत सिकंदरपुर बढा और गांव बढा के पूर्व सरपंच समेत ग्रामीण भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि यहां सीवर, ड्रेन, सड़क आदि निर्माण कार्यों के लिए 6 करोड़ का बजट पास हो चुका है। इसमें बाधा बन रहे अतिक्रमण को जून के अंत तक साफ करा दिया जाएगा। इसके बाद यहां विकास कार्य तेजी से चलेंगे।