Gurugram News Network – गुरुग्राम में सरकारी स्कूलों मे बच्चें बेहतरीन शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए निजी कंपनियां आगे आ रही हैं । CSR पहल के तहत DENSO International India Pvt Ltd (अग्रणी ऑटोमोटिव कंपनी) ने गांव भंगरोला, मानेसर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 2 अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब दान किए हैं ।
सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्रों की डिजिटल शिक्षा को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है । इस कार्यक्रम में डेंसो की ओर से शीर्ष प्रबंधक यासुकी मत्सुनागा, शिन्या वतनबे, ताकुया उसामी और पुष्पेंद्र उपस्थित थे और शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन , स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष एवं ग्राम सरपंच ईश्वर सिंह भी उपस्थित रहे ।
डेंसो कंपनी के चेयरमैन यासुकी मात्सुनागा और वाइस प्रेसिडेंट एडमिन डिवीजन पुष्पेंद्र ने कहा कि डेंसो समाज में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए इस स्कूल में विभिन्न सीएसआर गतिविधियां कर रहा है । पहले DENSO ने वॉशरूम, पूर्ण पुस्तकालय और कंप्यूटर लैब आदि की स्थापना की है। इस तरह की पहल के बाद, भंगरोला स्कूल 3 अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब से लैस है, जिसमें 66 से अधिक नवीनतम कंप्यूटर हैं।