गुरुग्राम में हो सकता था दिल्ली जैसा हादसा
Gurugram News Network – गुरुग्राम की सेक्टर-52 सीजीएचएस सोसाइटी में दिल्ली जैसा बड़ा हादसा होने से बच गया। सोसाइटी की 10वीं और 11वीं मंजिल के फ्लैट में लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग में फंसे छह लोगों को दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। देर रात करीब दो बजे तक दमकल ने आग पर काबू पाया। यदि समय पर दमकल की गाड़ियां मौके पर न पहुंचती तो गुरुग्राम में भी दिल्ली के मुंडका जैसा हादसा हो सकता था, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
सेक्टर-52 की सीजीएचएस सोसाइटी की 10वीं और 11वीं मंजिल के फ्लैट में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि दसवीं मंजिल पर रहने वाले बुजुर्ग दंपति के फ्लैट में आग लगी और तेजी से फैलने लगी। इसकी सूचना दमकल को दी गई। अचानक आग की लपटें तेज हो गई जिसमें छह लोग फंस गए। आनन फानन में सोसाइटी के इस टावर को खाली कराया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
दमकल अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आग में छह लोग फंसे हुए थे जिन्हें बाहर निकाला गया है। लोगों को बाहर निकालने व आग बुझाने के कारण होने वाले धुएं से एक दमकल कर्मी भी बेहोश हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ११वीं मंजिल पर बना फ्लैट खाली था। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम चालू थे जिसमें से ही खाली हुई गाड़ियों में पानी भरा गया और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। देर रात करीब दो बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।