मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल पर पहुंचे जीएमडीए के सीईओ, दिए ये निर्देश
Gurugram News Network – सेक्टर-102 में बनाए जा रहे शीतला माता मेडिकल कॉलेज को 28 महीने में पूरा किया जाएगा। मौके पर चल रहे कार्य का गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ सुधीर राजपाल ने जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे अधिकारियों से अब तक किए गए कार्य की रिपोर्ट ली। करीब एक घंटे तक इस पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि खेड़की माजरा में करीब 30 एकड़ में इस कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसे 28 महीने में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शहर से बेहतर कनेक्टिविटी रखने पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में लोगों को बेहद सस्ती दर पर इलाज की सुविधा दी जानी है, इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस स्थान पर भूजल स्तर काफी उंचा है। ऐसे में यहां बेसमेंट की खुदाई के दौरान ही पानी आ गया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बेसमेंट में पानी के रिसाव की दिक्कत सदैव रहेगी। सीईओ ने मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही एजेंसी को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करें कि निर्माण के बाद बेसमेंट में पानी रिसाव की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 680 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।