अपराधशहरहरियाणा

हरियाण पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 978 जवान,पासिंग आउट परेड़ में आईबी के निदेशक ने ली सलामी

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने दीक्षांत परेड में शामिल जवानों को बधाई देने के साथ ही उन्हें भविष्य में प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के गुर बताएं। उन्होंने बैच में शामिल 978 जवानों के प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस बैच में हरियाणा सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से उच्च शिक्षा प्राप्त जवान हरियाणा पुलिस में शामिल हुए हैं। इनमें से 303 जवान स्नातकोत्तर तथा 646 जवान स्नातक है।

Gurugram News Network-गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रेक्रूट ट्रेनिंग सेंटर के परेड स्थल में शनिवार को हरियाणा पुलिस के प्रशिक्षु सिपाहियों के बैच संख्या 90 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह में 978 प्रशिक्षु सिपाही देश सेवा की शपथ लेने के बाद हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल हो गए। दीक्षांत समारोह में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण कर उनकी सलामी ली। कार्यक्रम में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

 

दीक्षांत समारोह में तपन कुमार डेका ने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण करने उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी व्यवस्था न होकर एक जनसेवा है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में शामिल सभी सिपाही स्नेह व बधाई के पात्र है जिन्होने अत्यन्त चुनौतीपूर्ण पुलिस सेवा को अपना जीवन यापन का जरिया बनाया है और कड़ी मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत अब आपकी वास्तविक परीक्षा शुरू होने जा रही है।

प्रशिक्षण के दौरान सिखाई गई पुलिस सेवा की बारीकियां आपके दैनिक सेवाओं में आने वाली चुनोतियों के निवारण में सहायक बनेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में दीक्षांत परेड एक गौरवशाली क्षण है यह जीवन में केवल एक बार ही आता है, इसलिए वे प्रशिक्षण के दौरान बताई गई सभी बातों को अपने जीवन में अमल करें। तपन कुमार डेका ने कहा कि पुलिस का कार्य बहुत ही चुनौती भरा है। इसलिए जवानों का आचरण और उनकी क्षमता भी असाधारण होनी चाहिए। पुलिस की नौकरी में समाजसेवा के साथ-साथ देश सेवा का जज्बा भी होना चाहिए।

पुलिस में शामिल होने वाला व्यक्ति यदि इसे सेवा का सर्वोत्तम अवसर मानकर कार्य करता है तभी उसका इस विभाग में शामिल होना और इसमें कार्य करना सार्थक होता है। आईबी निदेशक ने समारोह में बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया व “साइबर क्राईम स्वच्छता एवं जागरूकता और शिष्टाचार” नामक बुकलैट का विमोचन भी किया।

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने दीक्षांत परेड में शामिल जवानों को बधाई देने के साथ ही उन्हें भविष्य में प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के गुर बताएं। उन्होंने बैच में शामिल 978 जवानों के प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस बैच में हरियाणा सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से उच्च शिक्षा प्राप्त जवान हरियाणा पुलिस में शामिल हुए हैं। इनमें से 303 जवान स्नातकोत्तर तथा 646 जवान स्नातक है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में खुशहाल प्रदेश का निर्माण करने में हरियाणा पुलिस बल ने अपने मूल कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए कई मंजिले तय कर ली हैं। हरियाणा पुलिस तकनीकी एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर अपराध पर अंकुश लगाते हुए प्रदेश के लोगों की अत्यंत समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा कर निरंतर आगे बढ़ रही है। वहीं इन जवानों के हरियाणा पुलिस बल में शामिल होने पर प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा पुलिस के सार्थक प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा।

प्रशिक्षण में इन रैकरूट सिपाहियों को कानून ड्रिल, कम्प्यूटर, चुनाव ड्यूटी, हथियारों व बिना हथियारों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बेतार यंत्रों के बारे में जानकारी, फायर फाइटिंग, भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हे योगा, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव अधिकार, लिंग भेद तथा मानव व्यवहार आदि के सम्बंध में पुर्णतः प्रशिक्षित किया गया है जो नागरिक हितेषी पुलिस के रूप में समाजसेवा और सभी विषयों में पूरी तरह तैयार रहेंगे। जवानों को ओर अधिक प्रतिभाशाली बनाने के लिये खेल-कुद, सार्वजनिक भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई है। साईबर अपराध विशेषज्ञों द्वारा साईबर फ्राड, एटीएम फ्रॉड आदि अपराधों का विस्तापूर्वक प्रशिक्षण जवानों को दिया गया है।

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 14 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker