Gurugram News Network – Whirlpool कंपनी के सर्विस सेंटर का ऑनलाइन नंबर निकालकर मैकेनिक को बुलाने के लिए शिकायत देना एक महिला को भारी पड़ गया। कथित कंपनी कर्मी ने शिकायत रजिस्टर्ड करने के लिए 5 रुपए की पेमेंट कराई और खाते से 8 लाख रुपए निकाल लिए। मानेसर साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से नरवाना जींद की रहने वाली जूली ने बताया कि उनकी वाशिंग मशीन खराब हो गई थी। इसे ठीक कराने के लिए उन्होंने Whirlpool कंपनी के सर्विस सेंटर का ऑनलाइन नंबर निकाला। कॉल करने के बाद कथित कंपनी के अधिकारी ने उनसे 5 रुपए की पेमेंट करने के लिए कहा।
आरोप है कि पांच रुपए की पेमेंट करने के बाद आरोपी ने उन्हें एक लिंक भेजा जिसके बाद उनके फोन को हैक कर लिया और उनके बैंक खाते से तीन ट्रांजेक्शन के जरिए 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने बताया कि यह रुपए एयू स्मॉल बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।