गुरुग्राम का कोरोना बुलेटिन
Gurugram News Network – गुरुग्राम में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है । सोमवार को गुरुग्राम में मात्र 31 कोरोना के केस आए तो वहीं पिछले 24 घंटो में गुरुग्राम 150 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है । चिंता की बात ये है कि एक दिन में गुरुग्राम में कोरोना से 4 मरीज़ो की मौत हुई है । अब गुरुग्राम में सिर्फ 689 कोरोना के एक्टिव केस हैं जिनमें से 616 मरीज़ होम आइसोलेशन में है ।
अब गुरुग्राम में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,80,343 हो गया है जिनमें से 1,78,802 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 852 हो गई है । सोमवार को गुरुग्राम में 4,767 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 3,682 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,085 व्यक्तियों के रैपिड एंटिजन सैंपल्स लिए गए । सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2,571 व्यक्तियों के सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है ।
गुरुग्राम में अब तक कुल 7,66,263 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है । सोमवार को 11,660 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई जबकि 822 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई ।