Drunk & Drive करते 673 चालक पकड़े,पांच महिलाओं पर भी हुई कार्रवाई
अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शहा में विभिन्न जगहों पर नाके लगाकरा रात में जांच की गई। जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच कर उनके चालान काटा गया। इसके साथ ही लाइसेंस भी रद्द करने के लिए प्राधिकरण को सूचित किया
Gurugram News Network-ट्रैफिक पुलिस ने Drunk & Drive अभियान में कार्रवाई करते हुए 673 चालकों के खिलाफ चालान काटकर कार्रवाई की गई। इनमें पांच महिला चालक भी शामिल है। पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा और डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर Drunk & Drive कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शहा में विभिन्न जगहों पर नाके लगाकरा रात में जांच की गई। जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की जांच कर उनके चालान काटा गया। इसके साथ ही लाइसेंस भी रद्द करने के लिए प्राधिकरण को सूचित किया गया। ट्रैफिक पुलिस टीमें ने नाका लगाकर जांच करते हुए पांच महिला वाहन चालक सहित 673 वाहन चालक Drunk & Drive करते हुए मिले।
पुलिस ने इनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए। वहीं जून माह में कुल 10567 Drunk & Drive के चालान किए जा चुके हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सड़क हादसे रोकने के लिए हर सप्ताह अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। ताकि हादसों में कमी आ सके।