दंपत्ति से मांगी 60 लाख रुपए की रंगदारी
Gurugram News Network- भारत से मास्क की ऑस्ट्रेलिया डिलीवरी करने व उनकी पेमेंट के विवाद में दंपत्ति से 60 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रोहिणी दिल्ली निवासी शीतल तलवार ने बताया कि वह व उसका पति कार्गो में काम करते हैं। आरडी सिटी निवासी रिजवान के साथ वह फ्लिपकार्ट व अमेजन का ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हैं। रिजवान के जरिए रोनेल आनंद ने शीतल तलवार से ईमेल के जरिए संपर्क किया। रोनेल आनंद ने मास्क की सप्लाई भारत से ऑस्ट्रेलिया किए जाने के बारे में कहा।
उन्होंने बताया कि रोनेल ने अहमदाबाद से मास्क खरीद कर आस्ट्रेलिया भेजने के लिए दिल्ली भिजवा दिए। कुछ कारणवश यह मास्क ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजे जा सके। रोनेल आनंद के कहने पर यह मास्क उन्होंने भारत में ही बेच दिए, लेकिन इन मास्क की क्वालिटी घटिया होने के कारण आखिरी बंडल मास्क नहीं बिक पाए। आरोप है कि इस मास्क की कीमत वह रोनेल आनंद को नहीं दे पाए, जिसके बाद रोनेल ने शीतल व उसके पति को अपने घर बुलवाया और आरडी सिटी निवासी अंकित यादव को बुलवाकर उन्हें धमकी दिलवाई। मामले को खत्म करने के लिए उन्होंने 60 लाख रुपए की मांग की।
मामले के निपटान के लिए आरोपियों ने 25 सितंबर को शीतल व उसके पति को PWD रेस्ट हाउस में बुलवाया और दो दिन में 60 लाख रुपए देने की मांग की। ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।