दिल्ली एनसीआरदेशहरियाणा
सोमवार को 60 कंपनियां रोज़गार मेले में बांटेंगी 1,500 छात्रों को नौकरियां
Gurugram News Network – सोमवार को गुरुग्राम के 1500 छात्रों को नौकरी देने के लिए 60 कंपनियां रोजगार मेले में भाग लेने वाली हैं । कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 13 फरवरी को आईटीआई सोहना के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । मेले का शुभारंभ गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव द्वारा किया जाएगा ।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना की प्राचार्य सोनिका तक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला योजना के तहत जिला की 60 प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं । जो अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से करीब 1500 आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी । अधिक जानकारी के लिए सुरेश कुमार के मोबाइल नंबर 9990547399, चोपड़ा के मोबाइल नंबर 7011519030 पर संपर्क किया जा सकता है