जीडी गोयनका विश्वविद्यालय में चौथा मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार
Gurugram News Network – जीडी गोयनका विश्वविद्यालय परिसर में पीएनजीआई के तत्वाधान में चौथे एच आर एक्सेलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश की जानी मानी कंपनियों के 70 से ज्यादा एच आर दिग्गजों ने शिरकत की। इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि पीएनजीआई फोरम के अध्यक्ष श्री राम नारायण थे जिन्होंने अपने मुख्य भाषण में मानव संसाधन प्रबंधन क्षेत्र की आवश्यकताओं पर जोर दिया।
जीडी गोयनका विश्विद्यालय के कुलपति और पीएनजीआई फोरम के प्रेसिडेंट प्रो. डॉ. तबरेज अहमद ने कहा कि मानव संसाधन के कुशल प्रबंधन से ही देश और समाज का समग्र विकास मुमकिन है। जीडी गोयनका विश्वविद्यालय देश की युवा शक्ति को उचित प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैपैरो मारुति लेमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ विनोद के बापना और मकीनो ऑटोमेटिव के सीईओ जगदीश छाबड़ा ने शिरकत की। सीआईओई इंडिया के संस्थापक आर एस डबास और इजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की पूर्व निदेशक वीणा स्वरूप को लाइफ टाइम अचीवमेंट आवार्ड से नवाजा गया। जीडी गोयनका विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन और विभागाध्यक्षों ने इस मौके पर विश्विद्यालय के छात्रों के लिए कॉर्पोरेट जगत में नई संभावनाओं, चुनौतियों और प्रशिक्षण पर विचार विमर्श किया।