Gurugram News Network – बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि शातिर ठगों ने इस बेरोजगारी में ही अपनी कमाई के अवसर ढूंढ लिए हैं। ठगों ने नौकरी देने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने दर्ज किया है जहां एक युवती से मूवी की ऑनलाइन रेटिंग करने के नाम पर करीब 46 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में न्यू कॉलोनी की रहने वाली दिव्या ने बताया कि उन्हें फरवरी माह में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर आया था। जब उन्होंने जॉब प्रोफाइल चेक किया तो पाया कि मूवी की ऑनलाइन रेटिंग की जानी है। इस पर उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया। बाद में उन्हें ली तो उसमें 28 मूवी की ऑनलाइन रेटिंग करने पर करीब 10 हजार रुपए दिए जाने की बात कही। इस पर उन्होंने प्रोफाइल को बताई गई वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर दिया।
इसके बाद उनसे तरह तरह के बहाने करके रुपए डिपोजिट कराए जाने लगे। रुपए डिपोजिट न करने पर पहले से डिपोजिट किए गए रुपयों को फ्रीज किए जाने की बात कही जाने लगी। दिव्या ने आरोप लगाया कि कई बार ट्रांजेक्शन के जरिए उनसे करीब 46 लाख रुपए ठग लिए गए। इस बारे में उन्होंने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।