Gurugram News Network – नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पर हमले के बाद गुरुग्राम में हुई हिंंसा में गुरुग्राम पुलिस ने अब तक कुल 37 FIR दर्ज की हैं। इन मामलों में अब तक 79 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 93 लोगों को हिरासत में लेने के बाद 80 लोगों को पूछताछ के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने पत्रकारवार्ता कर कहा कि निर्दोष लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। सबूत मिलने पर उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस कमिश्रर ने कहा कि अफवाह फैलाने के कारण कई स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुई जिन पर पुलिस ने नियंत्रण कर लिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह न तो कोई अफवाह फैलाएं और सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से भी दूर रहें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर चार केस दर्ज किए जा चुके हैं। कई सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद किए जा चुके हैं। कोई भी व्यक्ति भडक़ाऊ बयानबाजी व अन्य संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक भड़काऊ बयानबाजी के मामले में दो केस दर्ज हो चुके हैं। वहीं अब भी कुछ अराजक तत्व जगह-जगह पर तोडफ़ोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे माहौल बिगड़ने का प्रयास हो रहा है इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
सोहना में हुई हिंसा के दौरान बजरंग दल बादशाहपुर के संयोजक प्रदीप शर्मा की पीट-पीटकर हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पहले सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।