अपराध

16 मिनट में ATM मशीन खोलकर 31.88 लाख रुपए किए गायब

Gurugram News Network- नाहरपुर रूपा में Axis बैंक का ATM खोलकर 16 मिनट में 31.88 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। रात को शटर बंद करने आए सिक्योरिटी गार्ड ने जब मशीन को देखा तो मशीन का लाॅक खुला मिला। इसकी सूचना उसने मशीन की देखरेख करने वाली कंपनी को दी। मौके पर पहुंचे कंपनी अधिकारियों ने रुपए गायब देखकर इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, एडवोकेट गौरव कुमार बैंसला ने बताया कि वह हिटाची पेमेंट सर्विस कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी ATM मशीनों में रुपए डालने का कार्य करती है। 3 दिसंबर को Axis बैंक के ATMपर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कंपनी में सूचना दी कि ATM मशीन के साथ छेड़छाड़ किए जाने का अंदेशा है। इस पर उन्होंने ATM मशीन का शटर बंद करा दिया और अगले दिन सुबह यहां टीम पहुंच गई। जांच के दौरान पाया कि यहां लगे CCTV कैमरे पर स्प्रे किया हुआ है। मशीन के गेट का लाॅक खुला हुआ है। जांच करने पर पाया कि मशीन में डाले गए रुपए गायब हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर की शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर राइटर कंपनी की तरफ से कस्टोडियन कुणाल गुप्ता और हरिओम ने मशीन में रुपए डाले थे। इसके बाद मशीन में कुल 32 लाख रुपए थे। राशि जमा करने के बाद एक व्यक्ति द्वारा 12 हजार रुपए निकाले गए। इसके बाद यह वारदात हुई है। मशीन को किसी भी तरह से तोड़ा नहीं गया है। मशीन का लाॅक खोलकर 31.88 लाख रुपए निकाले गए हैं। पुलिस ने मशीन के अंदर लगे CCTV कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है। फुटेज की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 6 बजकर 50 मिनट से 7 बजकर 06 मिनट के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है।

नाहरपुर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि यह वारदात किसी परिचित व्यक्ति ने की है। इस वारदात में किसी कर्मचारी के शामिल होने का संदेह है जिसे मशीन में रुपए जमा करने का कार्य आता है। किसी को शक न हो इसलिए आरोपियों ने मशीन का गेट वापस बंद कर दिया, लेकिन लाॅक नहीं कर पाए। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker