ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, 2700 CCTV Camera लगाने की तैयारी में GMDA
Gurugram News Network – गुरुग्राम की सड़कों पर बेलगाम वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही शहर के 250 चौक चौराहों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है । आपको बता दें कि गुरुग्राम में पहले से ही 1200 सीसीटीवी कैमरे सड़कों पर, चौक चौराहों पर लगे हुए हैं । इसी कड़ी में दूसरे चरण पर जल्द ही काम होगा जिसके तहत शहर में और 2700 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे । ये कैमरे किन किन जगहों पर लगाए जाने हैं इनकी पहचान गुरुग्राम पुलिस करेगी और जीएमडीए को उसी हिसाब से रिपोर्ट सौंपेगी ।
GMDA प्रवक्ता ने बताया है कि इस बारे मे गुरुग्राम पुलिस विभाग से बातचीत चल रही है । जब गुरुग्राम पुलिस ऐसी जगहों की लिस्ट देगी जहां जहां कैमरे लगाने की जरुरत है तभी से उन जगहों पर जीएमडीए नए कैमरे लगाने शुरु कर देगा । गुरुग्राम में पहले से लगाए गए 1200 सीसीटीवी कैमरे जीएमडीए के कैप्टिव ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के माध्यम से जुड़े हुए हैं । इन कैमरों के जरिए ना केवल ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जाते हैं बल्कि कई बार अपराधियों को पकड़ने के लिए भी इन कैमरों की मदद ली जाती है ।
नए कैमरों में ऑटोमेटिक सेंसर होंगे जिसके जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के अपने आप ऑनलाइन चालान कट जाया करेंगे । अभी तक गुरुग्राम में कैमरों के जरिए मैनुअल तरीके से नजर रखकर चालान काटे जा रहे हैं । लेकिन नई तकनीक वाले कैमरे लगाए जाने के बाद ऑटोमैटिक चालान होने शुरु हो जाएंगे ।
ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी राहत
ऑटोमैटिक ट्रैफिक चालान काटने वाले सीसीटीवी लगाए जाने के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की सिरदर्दी खत्म हो जाएगी और शहर में पुलिस ट्रैफिक संचालन पर पूर्ण ध्यान केन्द्रित कर पाएगी । अभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का अधिक समय ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर होता है ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस ठीक तरह से ध्यान नहीं दे पाती । ऐसे में जब ऑटोमैटिक चालानिंग कैमरे इंस्टॉल होंगे तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भी चालान टारगेटिंग का दबाव कम होगा और पुलिस ट्रैफिक संचालन का काम कर सकेगी ।
मैनुअल तरीके से भी चालान की भरमार
गुरुग्राम में अभी जो 1200 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनके जरिए रोजाना तकरीबन 4000 चालान काटे जाते हैं । इनमें सबसे ज्यादा सिग्नल जंप, ज़ेबरा क्रॉसिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट शामिल हैं जिनके नियमित तौर पर ई-चालान काटे जा रहे हैं ।