Gurugram News Network – अगर आप भी Instagram हेंडल पर कोई गाड़ी देखते हो और उसे खरीदने के लिए आप भी दिए गए नंबर पर संपर्क करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप किसी ठगी का शिकार हो जाओ। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ फेज-4 के रहने वाले श्रेष्ठ शर्मा ने बताया कि उन्होंने Instagram पर एक BMW X5 गाड़ी देखी थी। इसे खरीदने के लिए उसने Instagram हैंडल पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। यहां उसकी बात दीपक कुमार उर्फ जिम्मी से हुई जिसने यह गाड़ी उसे करीब 81 लाख रुपए में दिलाने की बात कही। Instagram हैंडल पर गुरुग्राम का एड्रेस दिया गया था। जब वह दिए गए एड्रेस पर पहुंचे तो यहां कोई ऑफिस नहीं मिला। इस पर उन्होंने दीपक से संपर्क किया।
दीपक ने उन्हें दिल्ली के ओखला क्षेत्र में भेज दिया जहां प्रशांत नामक व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी दिखाई और श्रेष्ठ से करीब साढ़े 27 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद वह रुपए लेकर चला गया। आरोप है कि रुपए लेने के बाद दीपक न तो उन्हें गाड़ी दे रहा है और न ही रुपए वापस कर रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।