Gurugram News Network – हिंदू रीति रिवाजों में ये अक्तूबर और नवम्बर के महीने त्योहारी सीज़न के महत्वपूर्ण महीने माने जाते हैं क्योंकि हिंदुओं के बड़े त्योहार दशहरा व दीपावली इन्ही महीनों में आम तौर पर पड़ते हैं। इस त्योहारी सीज़न में आगज़नी व अन्य दुर्घटनाओं के होने की आशंका ज़्यादा रहती है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त निशांत यादव ने सिविल डिफेंस यानी नागरिक सुरक्षा के वॉलेन्टियरों की ये टीमें गठित करने के आदेश दिए जो आपदा या दुर्घटना की स्थिति में स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल कर के पीड़ितों को तत्काल राहत पहुचाने में मदद कर सकें।
उपायुक्त के आदेशों की पालना में सिविल डिफ़ेंस की 17 फ़र्स्ट रेस्पॉन्स टीमें गठित की गई है। प्रत्येक टीम के हेड का सम्पर्क नंबर स्थानीय थानों में भी दिया गया हैं जिससे पुलिस और नागरिक सुरक्षा टीम का आपसी तालमेल बेहतर हो और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में तुरंत सक्रिय रूप से कार्य शुरू किया जा सके। जैसे ही किसी भी तरह की दुर्घटना की सूचना कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी उसी समय स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी के साथ साथ नागरिक सुरक्षा की टीम को भी सूचित कर दिया जाएगा।
कोरोना का विकट काल रहा हो या किसी अन्य प्रकार की आपदा जैसे कि अग्नि दुर्घटनाएं, किसी बिल्डिंग का क्षतिग्रस्त होने पर या किसी के पानी में डूबने पर सिविल डिफ़ेंस की टीम जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित कार्यो को करने में पूरा सहयोग करती हैl उपायुक्त जिले में इस संगठन के नियंत्रक है तथा नगराधीश इसके उप नियंत्रक होते है।