क्रिकेट लीग कराने के नाम पर कंपनी डायरेक्टर से ठगे डेढ़ करोड़
Gurugram News Network – क्रिकेट लीग करवाने व सेलिब्रिटी से मिलवाने के नाम पर एक कंपनी की महिला डायरेक्टर से डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें गन दिखाकर धमकी भी दी। इस पर महिला ने सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में बबीता यादव ने कहा कि वह मैसर्स उन्नति व स्पेज आई टैक की डायरेक्टर हैं। साल 2018 में उनके परिचित इंदू व राजीव ने उन्हें प्रवीण सेठी और पवन जांगड़ा से मिलवाया था जिन्होंने बताया था कि वह सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच कराते हैं। उन्हें क्रिकेट टीम में शामिल होकर रुपए लगाने व इस रुपए पर अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही गई थी। इसके साथ ही उन्होंने बोनी कपूर, सलमान खान व अन्य फिल्मी जगत की हस्तियों के साथ मुलाकात कराने की भी बात कही थी। इसके बाद उन्हें अप्रैल 2018 में जयपुर बोनी कपूर से मीटिंग के लिए बुलवाया गया। बबीता यादव व उनका साथी बलबीर जयपुर के होटल द ललित जयपुर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बोनी कपूर की मीटिंग खत्म हो गई है। इसके बाद दिल्ली में मैच करवाने की बात कही जिसके बाद बबीता व बलबीर वापस गुरुग्राम लौट आए।
12 अक्टूबर 2018 को चारों आरोपी उनके ऑफिस आए जिसमें प्रवीण सेठी व पवन जांगड़ा ने कहा कि वह दोनों सिग्नेचर क्रिकेट लीग के मालिक हैं और भारतीय क्रिकेट बोर्ड में ऊंचे पद पर हैं। वह जल्द ही दिल्ली में मैच कराएंगे। मैच कराने के लिए उन्होंने बबीता यादव से डेढ़ करोड़ रुपए मांगे। यह रुपए उन्होंने आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपए ट्रांसफर करने के तीन महीने बाद जब मैच के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि अभी मैच की व्यवस्था नहीं हो पाई है। बार बार पूछने पर वह बहानेबाजी करने लगे। रुपए वापस मांगने पर आश्वासन दिया कि उनके रुपए ब्याज के साथ लौटा दिए जाएंगे। कई बार रुपए मांगने के बाद प्रवीण और पवन ने उन्हें गन दिखाकर रुपए भूलने की बात कही। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।