Gurugram News Network - ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए लोन लेना एक युवती को भारी पड़ गया। 2 लाख का लोन लेने के चक्कर में युवती ने 1.38 लाख रुपए गवा दिए। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में शिल्पा डोगरा ने बताया कि वह सेक्टर 38 में रहती हैं। उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए लोन लेने का प्रयास किया था। उन्होंने ₹200000 के लोन का आवेदन किया जिसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिस नंबर से मैसेज आया वह जतिन नामक युवक का था जिसने फ़ोन कर उनसे प्रोसेसिंग फीस के रूप में 5% यानी 3 हजार रुपए मांगे।
इसे देने के बाद उन्होंने अलग-अलग बहाने से उनसे करीब 1.38 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। यह रुपए देने के बाद भी उन्हें 2 लाख रुपए का लोन नहीं मिला और उन्हें अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।