शहरहरियाणा

130 नए सरकारी स्कूल बनेंगे,500 सरकारी स्कूलों में नए प्रिंसिपल की होगी नियुक्त

हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा को नंबर वन बनाया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह शैक्षणिक सुधार को लेकर कृतसंकल्प हैं। इस दिशा में सरकार की ओर से ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। शैक्षणिक सुधार के उद्देश्य को लेकर पूरे प्रदेश के 22 जिलों में अभिभावक, एसमएसी सदस्यों व शिक्षकों के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। गुरूग्राम इस कड़ी में बीसवां जिला है, जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Gurugram News Network-शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा है कि अगस्त माह की आखिरी तारीख तक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 500 प्राचार्य नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा 130 नए राजकीय विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री शुक्रवार को सेक्टर-49 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किए एसएमसी ट्रेनिंग कम कांफ्रेंस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। हमारे हरियाणा के जवान,किसान और खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हैं।

हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा को नंबर वन बनाया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह शैक्षणिक सुधार को लेकर कृतसंकल्प हैं। इस दिशा में सरकार की ओर से ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। शैक्षणिक सुधार के उद्देश्य को लेकर पूरे प्रदेश के 22 जिलों में अभिभावक, एसमएसी सदस्यों व शिक्षकों के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। गुरूग्राम इस कड़ी में बीसवां जिला है, जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रदेश के शिक्षा तंत्र में काफी सकारात्मक परिवर्तन आया है। पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने भी हरियाणा राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सार्थक कदम उठाए। अब वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह ने इन कार्यों को और गति प्रदान की है। सरकार का प्रयास है कि हर एक राजकीय विद्यालय में सफाई कर्मचारी व चौकीदार नियुञ्चत किए जाएं और उनके निवास स्थान भी उसी परिसर में हो। जिससे स्कूल की बेहतर देखभाल हो सके तथा इन कर्मचारियों के परिवारों का भली-भांति पालन पोषण हो जाए।

एसएमसी प्रबंधन समिति के सदस्यों से शिक्षा मंत्री ने सीधी बात की और उनके सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि जो सुझाव आज आए हैं, उनको पूरी तरह से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर गुरूग्राम जिला की दस श्रेष्ठ एसएमसी को शिक्षा मंत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा दसवीं और बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना ने शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए गुरूग्राम आगमन के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव भी उपस्थित रहे। डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य चारू मैनी ने भी शिक्षा मंत्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इनको किया सम्मानित:
गुरूग्राम जिला की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर, राजकीय विद्यालय बसई, राजकीय विद्यालय भोंडसी, राजकीय विद्यायल इस्लामपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढी नत्थेकलां, मॉडल संस्कृति स्कूल सुशांत लोक, राजकीय कन्या विद्यालय जैकबपुरा, पीएम श्री राजकीय विद्यालय चकरपुर, राजकीय विद्यालय सैक्टर 4-7, राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरसरू व राजकीय विद्यालय गैरतपुर बास की एसएमसी को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। एसएमसी पदाधिकारी संजू गांव खंडेवला, भोंडसी के संजय राघव, सैक्टर चार-आठ मरला स्कूल की एसमएसी के वीरेंद्र कुमार, नीतू एसमसी प्रधान गांव टीकली, गांव नाहरपुर कासन के मंटू व काटरपुरी स्कूल के ईश्वर सिंह ने शिक्षा मंत्री को अपने सुझाव व स्कूल में करवाए गए कार्यों की उपलब्धियों के बारे में बताया।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker