Gurugram News Network – बिना परमिट भेड़ बकरियों की सवारियों को भरकर ले जाने वाली बस पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की है। टीम ने तीन स्थानों पर रेड कर न केवल तीन बसों को बल्कि तीन इको गाड़ियों को भी काबू किया है जिनमें अवैध रूप से सवारियां भरी जा रही थी। टीम ने इनसे पर 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है व जुर्माना न भरने वाली बसों को जब्त किया है।
दरअसल, पिछले दिनों सेक्टर-31 के पास एक बस में आग लगने की घटना हुई थी। इस घटना के बाद से पुलिस व सीएम फ्लाइंग की टीम इन बसों पर नजर रखे हुए थी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने इफको चौक, राजीव चौक व सेक्टर-12 में रेड की। टीम ने इफको चौक पर 7 इको गाड़ी पकड़ी। इन गाड़ियों में दिल्ली और फरीदाबाद के लिए सवारियां भरी जा रही थी जिनके पास कोई परमिट नहीं था।
वहीं, टीम ने राजीव चौक व सेक्टर-12 में रेड करते हुए तीन बसें पकड़ी। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि यहां तीन बसें पकड़ी गई हैं जिनमें क्षमता से तीन गुना अधिक सवारियां भरी हुई थी। जांच के दौरान पाया गया कि 45 सीटर बस में 100 से 125 सवारियां भरी हुई थी। इनके पास कोई परमिट नहीं मिला। जांच के दौरान पाया गया कि यहां से मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए बस जाती हैं जिनसे एक हजार रुपए प्रति सवारी का किराया वसूला जाता था। टीम ने इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। जुर्माना न भरने वालों के वाहनों को जब्त किया गया है।