Gurugram News Network – सुशांत लोक फेज-1 में 11वीं कक्षा के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। छात्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने का आरोप स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र व उसके साथियों पर लगा है। डीएलएफ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले अमित दहिया ने बताया कि उनका बेटा अर्पित दहिया नारायणा ई टेकनो स्कूल सुशांत लोक फेज-1 में 11वीं कक्षा का छात्र है। उन्हें 13 फरवरी को स्कूल से सूचना मिली कि अर्पित को चोटे लगी हैं जिसके कारण उसे उमकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उसकी हालत बेहद खराब थी। उन्होंने अपने बेटे से जब इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने उसे जान से मरवाने की नीयत से 19 साथियों को बुलाया था जोकि पांच गाड़ियों में सवार होकर आए थे।
गाड़ियां ट्रेस न हो सके इसके लिए उन्होंने नंबर प्लेट पर स्टीकर लगाए हुए थे। इन सभी ने उसे घेर लिया और अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान एक ने कहा था कि टाइम वेस्ट न करो यहां पर कैमरे लगे हुए हैं जल्दी से इसे उठा लो। बाद में इसका इंतजाम करेंगे। इन सभी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे घायल कर दिया। इस बात की पुष्टि न केवल स्कूल प्रबंधन ने की है बल्कि यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह पूरी वारदात कैद हो गई है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।