बुधवार को 40 केंद्रों पर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी
Gurugram News Network – जिला में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत बुधवार को सभी 40 ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। उपर्युक्त 40 केन्द्रों में से 05 केंद्र कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए आरक्षित किए गए है। वही एक केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी।
जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।
जिन नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगवानी है वह निम्नलिखित केंद्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदपुरा व दौलताबाद, बी आर मेमोरियल स्कूल सूरत नगर फेस 2, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिवाजी नगर,कम्युनिटी सेंटर कासन, गवर्नमेंट गर्ल स्कूल भंगरोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, अक्लिमपुर, नागरिक अस्पताल सोहना व पटौदी, कम्युनिटी सेंटर भोंडसी व सुखराली, कीर्ति मोंटेसरी स्कूल सूर्य विहार, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुर खांडसा, गीता भवन न्यू कॉलोनी, प्रेम मंदिर न्यू पालम विहार, सीएचसी फरुखनगर, एसडीएच हेलीमंडी, वेगा स्कूल सेक्टर – 48, आंगनवाड़ी केंद्र देवराज पट्टी भोड़ा कला, कम्युनिटी सेंटर कादीपुर, एंबिएंस मॉल, राधा स्वामी सत्संग कादीपुर, गुरुद्वारा बर्फखाना, नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, काईका विलेज, कम्युनिटी सेंटर वजीराबाद, सिलाई सेंटर कादीपुर, रोहिल्ला धर्मशाला राजीव नगर ईस्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुर रूपा व गुड़गांव गांव, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 23 सहित पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर कोविशिल्ड का अपना पहला व दूसरा टीका लगवा सकते हैं।उपरोक्त सभी केंद्रों पर सौ-सौ की संख्या में स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं।
डॉ सिंह ने बताया कि जिन नागरिकों को कॉवेक्सिन लगवानी है। उनके लिए 5केंद्र बनाए गए है जो इस प्रकार है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा व मानेसर, तुलसी की बैठक झील कादरपुर, कम्युनिटी सेंटर चौमा सहित हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन। ऊपरोक्त सभी केन्द्रों पर संबंधित वैक्सीन के सौ-सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। उपरोक्त केन्द्रों में से मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर पर केवल दूसरी डोज़ ही उपलब्ध होगी।
इस आयु वर्ग के वह लोग जो शिक्षा,नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने के लिए चयनित है। उनके लिए सेक्टर 31 में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट उपलब्ध है। इसके साथ ही इस केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 200 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।