स्मार्ट कार्ड बेचकर GMCBL ने यात्रियों से वसूले रुपए, अब सुविधा जीरो
Gurugram News Network- गुरुगमन बस में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए भले ही गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड (GMCBL) ने स्मार्ट कार्ड योजना शुरू की हो, लेकिन यह योजना कार्ड बेचने तक ही सीमित रह गई। लंबे समय से यह कार्ड ठप हो गए हैं जिससे यात्री स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
शहर में GMCBL ने यात्रियों को गुरुगमन की सवारी के लिए आकर्षित करने के लिए स्मार्ट कार्ड योजना शुरू की थी। इस कार्ड के जरिए टिकट खरीदने वाले यात्रियों को किराए में 10 फीसदी की छूट दी जाती थी। इस कार्ड को रिचार्ज करने के लिए शहर में 7 स्थानों पर कियोस्क भी लगाए गए थे। अब लंबे समय से यह कियोस्क भी बंद पड़े हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शहर में 10 हजार से अधिक यात्रियों ने यह स्मार्ट कार्ड खरीदे थे, लेकिन अब रिचार्ज न हो पाने के कारण यह स्मार्ट कार्ड ठप हो गए हैं।
यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए नकद राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। इससे उन्हें किराए में छूट भी प्राप्त नहीं हो रही है। GMCBL द्वारा इन कियोस्क को भी बंद कर दिया गया है। यात्रियों का कहना है कि जिस तरह से इन स्मार्ट कार्ड बेचे गए हैं जिससे यही लग रहा है कि GMCBL ने केवल फंड जनरेट करने के लिए ही यह योजना शुरू की थी। फंड एकत्र होने के बाद इस योजना को ठप कर दिया गया है।
वहीं, मामले में GMCBL के फाइनेंस ऑफिसर राहुल महाजन का कहना है कि कार्ड में तकनीकी खामियां आ गई थी जिसके कारण उन्हें ठीक होने के लिए भेजा गया है। अगले सप्ताह तक यह खामी दूर हो जाएंगी जिसके बाद नए कार्ड दोबारा बेचे जाने लगेंगे। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने के लिए सभी कियोस्क खुले होने का दावा किया। जब उन्हें इन दावों के खोखले होने के बारे में बताया गया तो उन्होंने इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।