राव इंद्रजीत सिंह ने बेटी के लिए मांगा टिकट, मचा घमासान
बीजेपी के लिए हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले एक संकट खड़ा हो गया है। मोदी कैबिनेट में हरियाणा से दो मंत्रियों ने बीजेपी के लिए मुसीबत पैदा कर दी है । दरअसल गुरुग्राम लोकसभा से राव इंद्रजीत सिंह अपनी बेटी आरती राव और फरीदाबाद लोकसभा से कृष्णपाल गुज्जर अपने बेटे के लिए विधानसभा चुनावों में टिकेट मांग रहे हैं । सूत्रों ने तो खबर ये भी दी है कि इन दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने अपने बेटे और बेटी को टिकेट ना दिए जाने पर आज शाम अपने मंत्री पद के इस्तीफे की पेशकश भी कर दी है । बस फिर क्या था बीजेपी आलाकमान में इसी बात से हड़कंप मचा हुआ है और दोनों नेताओं को मनाने के लिए बीजेपी आलाकमान जुटी हुई है । सूत्रों की माने तो चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे को लोकसभा टिकेट दिए जाने का हवाला देकर ये दोनों केंद्रीय मंत्री भी बीजेपी आलाकमान पर दबाव बना रहे हैं । ऐसे में अगर बीजेपी के लिए दोहरा संकट खड़ा हो गया है, एक तो ये कि अगर दोनों मंत्रियों के बेटे-बेटी को टिकेट दी गयी तो बीजेपी के उन आरोपो का क्या होगा जो वंशवाद का आरोप बीजेपी तमाम पार्टियों पर लगाती आयी है और दूसरा संकट ये कि अगर इनको टिकटें नहीं दी गयी तो हो सकता है दोनो मंत्री अपना इस्तीफा दे दे जिससे बीजेपी को चुनावो से पहले फजीहत झेलनी पड़ सकती है
देखिए वीडियों