शहर

पूर्व डीजीपी विजलेंस ने श्रद्धांजलि देकर किया याद

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – गुरुग्राम के सेक्टर 46 में हरियाणा के पूर्व डीजीपी विजलेंस शीलमधुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया…

 

कार्यक्रम की शुरुआत में सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों के साथ  सेवानिवृत आईपीएस शील मधुर ने महात्मा गांधी और लाल  बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यापर्ण किया और लोगों से अपील किया कि इस अवसर पर स्वदेशी अपनाओ देश बढ़ाओ के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को कुछ न कुछ करना चाहिए…..

 

संगोष्ठी में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए महात्मा गांधी की उपलब्धियों को गिनाया और उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में अपनाने के बात कही….एक वक्ता ने लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय देते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश  दुनिया में एक ऐसे मिसाल है जो गरीब घर से होते हुए देश के शीर्षस्थ स्थान पर पहुंचे और देश के प्रधानमंत्री तक बने….

 

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी हमारे आदर्श है और उनकी जीवनशैली से बहुत कुछ सीखने की आवश्यक्ता है…इतना ही नहीं श्री मधुर ने लोगों से अपील किया कि वे लोग खासकर बच्चों को उनके बारे में बताएं…साथ ही आज के दिन नो पलास्टिक अभियान को सफल बनाने के लिए प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े की थैली का प्रयोग करना चाहिए इससे एकतरफ लोगों को रोजगार मिलेगा तो वहीं प्लास्टिक के कुप्रभाव से पर्यावरण  की भी रक्षा होगी…….  आगामी दीपावली में घर घर में चाइनीज लड़ियों की जगह मिट्टी के दीये और देश में निर्मित मोमबत्तियों से सजावट करने पर भी श्री मधुर ने जोर दिया……

 

महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती सप्ताह के समापन पर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था…इस संगोष्ठी में आए लोगों ने शील मधुर से अपील किया की वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सादगी पूर्ण और समाजोपयोगी जीवन को जन जन तक पहुंचाए…इसपर शील मधुर ने कहा कि अगले एक साल तक वे समाज के हर वर्ग के पास जाकर लोगों को जागरूक करने का यह कार्य करेगें…इस संगोष्ठी में मुख्यरुप से अंशुल जैन,एएस मिश्रा,ओके मिश्रा,बी.के. मिश्रा,डी.के. मिश्रा,बीएन लाल,पीसी गुप्ता,विजय सिंह .एन.के. सिंह, राजेश पटेल,श्रीप्रकाश राय,रामबहादुर सिंह,ब्रजेश त्रिपाठी,सुमित शर्मा,श्रीमति त्रिपाठी और धर्मबीर भारती समेत सैकड़ों लोगों ने इस  अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker