शहर

नगर निगम ने पर्यावरण गौरव सम्मान का किया आयोजन

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – सेक्टर – 4 स्थित सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम गुरूग्राम व बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाईटी के संयुक्त तत्वधान में पर्यावरण गौरव सम्मान 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सीमा पाहुजा, नगर निगम पार्षद वार्ड न. 15 व विषिष्ट अतिथि डॉ. ब्रह्म दीप सन्धु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम गुरूग्राम, अम्बिका प्रसाद शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम गुरूग्राम रहे। आज का कार्यक्रम महात्मा गाँधी जी की 150वी जयन्ती व बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाईटी की चौथी वर्षगांठ के उपल्क्ष में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम विषय पॉलिथीन मुक्त गुरूग्राम रखा गया। कार्यक्रम में ब्लू बैल पब्लिक स्कूल, सेक्टर -10 के बच्चों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा 200 से अधिक स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई। आज के कार्यक्रम में गुरूग्राम की 150 स्कूलों, आर. ड्ब्लू. ए., सामाजिक संस्थाएँ, अस्पताल व सामाजिक कार्यकर्त्ता शामिल हुए। सीमा पाहुजा ने उपस्थित लोगों व स्कूली बच्चों को पॉलिथीन के दूष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। डॉ. ब्रह्म दीप सन्धु ने पॉलिथीन की जगह कपडे का थैला इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक किया। बुलंद आवाज के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम के अतंर्गत सभी उपस्थित संस्थाएँ व संस्थान मिलकर आज सेक्टर – 4 के सभी दुकानदारों को हरियाणा सरकार द्वारा जारी की हुई प्लास्टिक बैन नोटिफिकेषन देगें व सभी दुकानदारों को एक-एक कपडें का थैला विकल्प के रूप में देगें ताकि सेक्टर – 4 की मॉर्केट को गुरूग्राम की पहली पॉलिथीन मुक्त मॉर्केट बनाएगें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कलर कोड फॉउन्डेषन, भरोसा फॅाउन्डेषन, टैगोर पब्लिक स्कूल, नेपथ्य फॅाउन्डेषन, सेन्टर फॉर साईट आंखों का अस्पताल, निलकण्ठ हॉस्पिटल, योगान्ता स्टूडियों, प्रकृति गुंज, यंग इण्डिया र्स्पोटस अकेडमी, त्रिलोक चन्द, सफाई निरीक्षक, हरीष शर्मा, सहायक सफाई निरीक्षक, नगर निगम गुरूग्राम व अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker