गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार 28 व 29 सिंतबर को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा और नामांकन भी नहीं लिए जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार 28 सितंबर को महीने के चौथे शनिवार तथा 29 सिंतबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश के चलते नामांकन नहीं भरे जा सकते। इस लिहाज से 28 तथा 29 सितंबर को अवकाश रहेगा और नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं होंगे। विधानसभा चुनाव-2019 के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 4 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में दाखिल किए जा सकते है।
77-गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के नामांकन गुरूग्राम उत्तरी के एसडीएम जितेन्द्र कुमार के कार्यालय में भरे जाएंगे। इसी प्रकार, 75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र के नामांकन वहां के एसडीएम राजेश प्रजापत के कार्यालय में जमा होंगे और 76-बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के कार्यालय विकास सदन में भरे जाएंगे। 78-सोहना विधानसभा क्षेत्र के नामांकन वहां की एसडीएम चिनार चहल के कार्यालय मे जमा होंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद 5 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल का कार्य किया जाएगा और 7 अक्टूबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। उसी दिन दोपहर 3 बजे बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।