Gurugram News Network - अब शिक्षित युवा बेरोजगार नहीं घूमेंगे। इन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए मंगलवार को गुरुग्राम-जयपुर हाईवे स्थित होटल मेलफोर्ट KRR पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया गया। जहां रोजगार की तलाश में भटक रहे बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ ओपी मनचंदा डॉ लाल पैथ लैब के प्रबंध निदेशक व विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी नवीन गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम में NIPA गुरुग्राम के अध्यक्ष डॉ एमएस गर्ग, हिंदी सलाहकार समिति भारत सरकार के सदस्य मनोज सहजवास, क्षत्रीय महासभा के अध्यक्ष जतनबीर सिंह राघव, गुजरात राज्य के पाटन लोक सभा के सदस्य भरत सिंह डाभी, हरियाणा योग आयोग के सदस्य संजीव कुमार व सभी प्रमुख लैब के कार्यकर्ता उपस्थित थे। KRR पैरामेडिकल 12 वीं पास युवाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न श्रेणियों में प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जाएगा।संस्थान के डायरेक्टर कैलाश भट्ट, राज कुमार राघव बीते 25 वर्षों से स्वास्थ्य क्षेत्र में जुड़े हैं। इस अवसर पर बडी संख्या में निजी संस्थानों के निदेशक व पैरामेडिकल कोर्स करने वाले छात्र भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा आज का दौर वक्त बर्बाद करने का नही है बल्कि कोर्स व उससे प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने का है।