Gurugram News Network - एक व्यक्ति की लापरवाही से मजदूर की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई। झटका इतना जोरदार था कि मजदूर दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। सूचना मिलते ही शहर सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जखोपुर के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका भाई राजीव लेंटर शेटरिंग का काम करता है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी सोहना के रहने वाले बंटी ने उनके भाई को अपने घर की लेंटर शेटरिंग के काम के लिए बुलवाया था। जब राजीव मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि घर के उपर से हाई वोल्टेज करंट की तार जा रही है। इस पर राजीव ने बंटी को काम करने से मना कर दिया। आरोप है कि बंटी ने राजीव को कहा था कि यह हाई वोल्टेज तार में करंट नहीं है।
वह खुद भी इस मकान की तराई कर रहा है। काफी देर तक बंटी के कहने के बाद राजीव जैसे ही छत पर चढ़ा और शेटरिंग के लिए काम करने लगा तो अचानक उसे जोरदार करंट लग गया और वह दूसरी मंजिल ने नीचे आ गिरा। इसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।