Gurugram News Network - आपके पास ई कॉमर्स कंपनी Snapdeal का बिग डील ऑफर आया है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह ऑफर महज दिखावा हो और ठग आपके बैंक खाते को खाली कर दें। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना मानेसर ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-83 की रहने वाली परीक्षकृति ने बताया कि उन्हें इंटरनेट पर Snapdeal की बिग डील ऑफर आई थी। इसके जरिए उन्होंने खरीददारी करनी शुरू कर दी। आरोप है कि दो ऑफर में खरीददारी करने के बाद उनके पास कैशबैक ऑफर आया तो उन्हें थोड़ा अंदेशा हुआ। इस पर उन्होंने Snapdeal के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की।
कॉल करने के दौरान उन्हें कुछ शक हुआ तो सामने आया कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बैंक खाते से 2 लाख 62 हजार रुपए निकल गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।