आपके पास तो नहीं आई बिजली निगम की कॉल
Gurugram News Network – आपका बिजली का बिल पेंडिंग है और आपने उसका भुगतान नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। कथित बिजली निगम का अधिकारी बनकर शातिर ठग आपको फोन कर बकाया बिल भुगतान करने की मांग करेंगे जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है जहां शातिर ठगों ने एक बुजुर्ग को एक लाख रुपए का चूना लगा दिया।
पुलिस को दी शिकायत में कर्नल विशाल शर्मा ने बताया कि वह केंद्रीय विहार में रहते हैं। उनके पिता के पास कथित बिजली निगम के अधिकारियों का फोन आया। फोन करने वालों ने बिजली बिल बकाया होने की बात कही और तुरंत प्रभाव से बिल का ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही।
आरोपियों ने उन्हें डराकर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। इसके लिए आरोपियों ने एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराई और उनसे पेमेंट करने के लिए कहा। जैसे ही उनके पिता मदन मोहन ने पेमेंट करने के लिए डिटेल भरी वैसे ही उनका बैंक अकाउंट हैक हो गया और उनके खाते से करीब एक लाख रुपए निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।