Gurugram News Network - सदर बाजार में दुकान से कपड़े खरीदने जाना एक महिला को भारी पड़ गया। दुकान में कपड़े खरीदने के बहाने आई दो चोरनियों ने महिला का बैग काटकर पर्स चोरी कर लिया। चोरी का जब पीड़िता को पता लगा तो उसने दुकानदार को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे दिखाने के लिए कहा तो दुकानदार उल्टा पीड़िता पर ही भड़क उठा। इस बारे में महिला ने अपने पति को जानकारी देकर दुकान पर बुलाया। इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में महेश वशिष्ठ ने बताया कि उनकी पत्नी 22 दिसंबर को सदर बाजार में कपड़े खरीदने गई थी। यहां एक दुकान से कपड़े खरीदने के लिए दुकानदार से बात कर रही थी कि दुकान में दो महिलाएं आ गई और दोनों पीड़िता के साथ बैठ गई। इस दौरान एक महिला ने उनके बैग पर ब्लेड मारकर उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में करीब 25 हजार रुपए थे। पीड़िता जब कपड़े पसंद करने के बाद दुकानदार को पेमेंट करने के लिए बैग से पर्स निकालने लगी तो बैग कटा हुआ मिला। इस पर उसने दुकानदार को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के लिए कहा।
महेश वशिष्ठ ने बताया कि दुकानदार को जब सीसीटीवी दिखाने के लिए कहा तो वह पहले चोरी दुकान से बाहर होने की बात कहने लगा और जब उस पर दबाव बनाया गया तो वह सीसीटीवी कैमरे खराब होने की बात कहने लगा। इस पर पीड़िता ने अपने पति महेश वशिष्ठ को फोन कर मौके पर बुलवाया। महेश ने दुकान पर पहुंचकर जब दुकानदार पर सीसीटीवी कैमरे दिखाने का दबाव बनाया तो वह काफी गुस्से में आ गया और उनसे अभद्रता करने लगा। इस पर उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले ली और उसकी जांच की गई तो उसमें पूरा घटनाक्रम कैद मिला। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जिस तरह से दुकानदार द्वारा सीसीटीवी दिखाने से आनाकानी की जा रही थी उससे साफ है कि पर्स चोरी करने वाली महिलाओं को दुकानदार जानते हैं और इसमें उनकी संलिप्तता संभव है। इस पर उन्होंने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।