Gurugram News Network - कहते हैं हर किसी की मदद करना अच्छा होता है लेकिन अच्छाई का कार्य लूट का जरिया बन गया है। ऐसा ही एक मामला न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक महिला व उसके साथी द्वारा बुजुर्ग महिला से मदद लेने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर लूट करने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग महिला रमा नागपाल ने बताया कि वह सुभाष नगर में रहती हैं। 8 फरवरी को उनके घर उनकी ननद आई हुई थी। शाम को वह उसे ऑटो में बैठाने के लिए शिव मूर्ति चौक पर गई थी। ऑटो में उसे बैठाने के बाद जब वह वापस लौट रही थी तो करीब 18 साल की एक नवविवाहित युवती ने उन्हें रोक लिया और उनसे मदद मांगी। युवती ने उन्हें कैश दिखाते हुए कहा कि वह इस केस को बैंक में जमा कराना चाहती है लेकिन उसे बैंक में पैसे जमा कराने नहीं आते।
इसी दौरान उसका कथित पति भी आ गया और दोनों ने महिला को अपनी मदद किए जाने की काफी मिन्नते की जिसके बाद महिला उनकी मदद के लिए तैयार हो गई। रामा नागपाल ने पुलिस को बताया कि दोनों उन्हें मदद के लिए बैंक की तरफ ले जाने लगे और पास सुनसान गली में ले जाकर उनसे सोने के कंगन उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।