Gurugram News Network

Here is some scrolling text... right to left

Gurugram News Network – लिफ्ट देने के बहाने महिला को कैब में बैठाकर गहने व नकदी लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने चेकिंग के नाम पर महिला का बैग ले लिया और उसमें से गहने व नकदी गायब कर दी। महिला ने इसकी शिकायत फर्रूखनगर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में गांव पेलपा की रहने वाली सुमित्रा देवी ने बताया कि वह 14 मार्च को अपने भाई के घर पटौदी जा रही थी। वह एक वैगनआर गाड़ी में बैठी जिसमें दो युवक बैठे हुए थे। पटौदी पहुंचने पर दोनों युवकों ने महिला से चेकिंग के नाम पर बैग ले लिया। पहले महिला ने मना किया लेकिन बाद में आरोपियों ने उनसे बैग, गहने व नकदी ले ली और दूसरा बैग दे दिया। आरोपियों ने महिला को झांसे में लेते हुए कहा कि यह आप संभाल लो इसमें गहने व नकदी है। 

Advertisement

बाद में आरोपियों ने महिला को उसका बैग भी दे दिया और कैब से उतार दिया। बाद में महिला ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें 100 रुपए व एक दर्जन केले थे। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी सोने की चेन, कुंडल, अंगूठी व 11 हजार रुपए नकद ले लिए और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close